Blog

Best way of Life कामयाबी की राह

यह लेख कामयाबी की राह की सफलता और असफलता के बारे में हैं।

आज प्रत्येक व्यक्ति इस भाग-दौड़ की जिंदगी में पता नहीं कितने तरह के तनावों से ग्रसित है।

वह वर्तमान में न जीकर हमेंशा भविष्य की दौड़ में लगा रहता है।

यह सत्य है कि आपको जीवन में सफल होने के लिए लगातार मेहनत करते रहना पड़ता है।

यह आप ही को तय करना है कि आपको अपने जीवन को किस तरह सवारना है।

कामयाबी की राह

लोगों के नाकामयाब होने का कारण अक्ल की कमी नहीं है बल्कि अनुशासन ही सबसे बड़ा कारण है।

हमारी कुछ आदतें हमें कामयाबी की राह से दूर ले जाती हैं जो हम सब की सफलता में रोड़ा बनती हैं।

हमें किसी भी काम को करने के लिए देर नहीं करनी चाहिए यहाँ पर मेरा कहने का मतलब यह है कि हमें किसी काम के प्रति एक्शन लेने में देरी नहीं करनी चाहिए।

क्योंकि आपके पास अपना एक्शन प्लान तो होता है लेकिन आप सोचते रह जाते हैं और उसको कभी लौंच ही नहीं करते।

इसमें यह भी ध्यान रखना चाहिए कि एक्शन का एक सही समय होता है और उस समय को कभी ऐसे ही नहीं जाने देना चाहिए।

बस हमें तैयार रहना चाहिए अपनी बारी के लिए।

आप सभी जानते हैं कि इस पूरे यूनिवर्स में एक-से-एक काबिल व्यक्ति है और अपने-अपने क्षेत्र के महारथी होते हैं।

हमें कभी-भी खुद को दूसरों से बेहतर समझने की भूल नहीं करनी चाहिए।

क्योंकि आप कभी-कभी एक छोटे बच्चे के प्रश्नों से भी बहुत कुछ सीख जाते हैं। इसलिए सीखने की कोई एक राह नहीं है उसकी अनेक राहें होती हैं बस आपको तो चुनाव करना होता है कि आप को किस ओर जाना है।

आपको अपने जीवन में हमेशा सीखते रहना चाहिए। जिन लोगों की ऐसी सोच होती है कि वो सब कुछ सीख चुके हैं वो गलत हैं और उसी पल उनका डाउनफोल प्रारम्भ हो जाता है।

ऐसे लोग बेहतरी के लिए दिए गए सुझावों को भी अपना नहीं पाते हैं और हमेशा मैं की भावना में जीवन जीते हैं।

हमें कभी भी दूसरों की मदद से परहेज नहीं करना चाहिए या इस तरह कहें कि हमें अपने को कामयाब बनाने के लिए दूसरों से मदद लेते रहना चाहिए।

यह किसी भी तरह कि हो सकती है लेकिन उसको लेने का तरीका सही होना चाहिए।

हमें कभी-कभी अपने जीवन में रिस्क लेना पड़ता है क्योंकि किसी भी कामयाबी के लिए रिस्क लेना बेहतर होता है लेकिन काम का तरीका सही होना चाहिए।

आपको अपने जीवन में उन मौकों को तलाश करना चाहिए जिनमें रिस्क लेने से आप कामयाब हो सकते हैं।

जब आपको आपने जीवन में बड़ी सफलता को प्राप्त करना है तो छोटे-छोटे गोल्स को ट्रैक करते चलें।

अनुशासन

अनुशासित जीवन आपको एक ऐसे रास्ते पर ले जाता है जहां आप अपनी मंजिल के करीब होते हैं और जीवन को सुखमय बनाते हैं।

यदि अनुशासन आपके जीवन में सकारात्मकता लाता है तो उसे अपनाने से फर्क क्या पड़ता है?

Dr. A.P.J. Abdul Kalam
How to be really successful?

जॉन डी० रॉकफेलर के शब्दों में-

“मैं हमेशा हर संकट को अवसर में बदलने की कोशिश करता था।”

कामयाबी की राह को सफल बनाने के लिए हमें हमेशा ही संकटों का सामना करना चाहिए,

चाहे वह किसी भी तरह का संकट हो। हमें डट कर खड़े रहना चाहिए।

फैन टार्केन्टन के शब्दों में-

“जीतने का मतलब है हार से न डरना।”

फैन टार्केन्टन जैसे लोग हारने से इसलिए नहीं डरते क्योंकि वे जानते हैं कि वे कौन हैं।

वे हारने से नफरत करते हैं इसलिए वे जानते हैं कि हार केवल उन्हें ज्यादा बेहतर बनाने के लिए प्रेरित कर सकती है।

ऐसे लोगों के लिए कामयाबी की राह और आसान हो जाती है।

Success

रॉबर्ट का कहना था कि-

शिक्षा ही सफलता की नींव है।

जिस तरह स्कूल में सीखी गई बातें बहुत महत्त्वपूर्ण होती हैं, उसी तरह धन संबंधी समझ और बोलने की कला भी महत्त्वपूर्ण होती है।

Read this: संघर्ष सिद्धांत

सन्दर्भ-
1-दीक्षित, सुधीर (2011), ’रिच डैड पुअर डैड’, (हिन्दी अनुवाद) मंजुल पब्लिशिंग हाउस, नई दिल्ली।

Dr. Dinesh Chaudhary

View Comments

Recent Posts

इन्सानी दिमाग और माइक्रोप्लास्टिक के कण

यह लेख दैनिक अमर उजाला में छपा था। इन्सानी दिमाग और माइक्रोप्लास्टिक के कण लेख…

1 month ago

मानसिक स्वास्थ्य और चिकित्सा विज्ञान की पढ़ाई

उक्त लेख (चिकित्सा विज्ञान की पढ़ाई करने वालों में बढ़ रही हैं मानसिक स्वास्थ्य समस्याएँ)…

2 months ago

The Best way of वर्ण एवं जाति

वर्ण व्यवस्था का उद्भव भारतीय समाज एवं संस्कृति के विकास के आरम्भिक दौर में हुआ।…

1 year ago

The Best Way of Objectivity वस्तुपरकता

वस्तुपरकता (Objectivity) परिघटनाओं के अध्ययन का एक मानसिक दृष्टिकोण है। वस्तुपरकता यह लेख वस्तुपरकता से…

1 year ago

समाजशास्त्रीय शोध

समाजशास्त्रीय शोध एक अत्यंत व्यापक अवधारणा है। समाजशास्त्रीय शोध सामाजिक शोध का प्रयोग समाजशास्त्र की…

1 year ago

Best Social Learning Process सामाजिक शोध

जब सामाजिक क्षेत्र के प्रश्नों के उत्तर खोजने का क्रमबद्ध एवं व्यवस्थित प्रयास किया जाता…

2 years ago